मीरा के प्रति स्नेह के भाव बचपन से ही घर के वातावरण में तैयार हो चुका था. माँ परिवार में हमेशा आध्यात्मिक माहौल बनाकर रखती रही हैं. बड़ों का आदर सम्मान नाना जी से दो महीने की स्कूल की छुट्टियों में सीखकर आते थे. घर में सबसे छोटी होने के कारण सभी का लाड़-प्यार मुझे भरपूर मिलता रहा. बड़ी दीदी जिनसे कई बार गलतियों पर डांट के साथ प्यार के मार भी खायी. दो बड़े भाई जो हमेशा से ढाल बनकर जीवन में सहयोगी बने रहे. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि मीरा तक पहुँचने में केवल मेरा नहीं, पूरे परिवार मित्रों का सहयोग निरन्तर मिलता रहा.
स्कूल से कॉलेज का सफ़र बहुत ही आनन्दमय रहा. जब मेरी एम० फिल पूरी हुई और पीएचडी के लिए मुझे विषय की तलाशी करनी थी. तब मेरे मन में बार-बार एक ही ख्याल आया की मैं एक स्त्री हूँ, मुझे उस स्त्री के रचना कर्म पर ही अपना विषय केन्द्रित करना है जो समाज में अपने संघर्ष और बलिदान के लिए जानी जाती हैं. महादेवी वर्मा, सुभद्रा कुमारी चौहान आदि आधुनिक काल की स्त्रियां मेरे मन मस्तिषक पर छाई रहीं, परन्तु महादेवी वर्मा से भी पहले मेरे मन में मीरां के जीवन और रचना कर्म पर कार्य करने के लिए मुझे मीरां के व्यक्तित्व ने ही प्रेरित किया. मीरां अपने आप में अनूठी संत साधिका हैं, वह अपने गुणों और संघर्ष के कारण पूरे स्त्री जगत के लिए मिसाल हैं. इसलिए शोध के बाद मीरां और एक वेबसाइट शुरू करने का निर्णय भी लिया और यह प्रयास इस रूप में पाठकों के समक्ष प्रस्तुत है.
मीरा के प्रति स्नेह के भाव बचपन से ही घर के वातावरण में तैयार हो चुका था. माँ परिवार में हमेशा आध्यात्मिक माहौल बनाकर रखती रही हैं. बड़ों का आदर सम्मान नाना जी से दो महीने की स्कूल की छुट्टियों में सीखकर आते थे. घर में सबसे छोटी होने के कारण सभी का लाड़-प्यार मुझे भरपूर मिलता रहा. बड़ी दीदी जिनसे कई बार गलतियों पर डांट के साथ प्यार के मार भी खायी. दो बड़े भाई जो हमेशा से ढाल बनकर जीवन में सहयोगी बने रहे. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि मीरा तक पहुँचने में केवल मेरा नहीं, पूरे परिवार मित्रों का सहयोग निरन्तर मिलता रहा.
स्कूल से कॉलेज का सफ़र बहुत ही आनन्दमय रहा. जब मेरी एम० फिल पूरी हुई और पीएचडी के लिए मुझे विषय की तलाशी करनी थी. तब मेरे मन में बार-बार एक ही ख्याल आया की मैं एक स्त्री हूँ, मुझे उस स्त्री के रचना कर्म पर ही अपना विषय केन्द्रित करना है जो समाज में अपने संघर्ष और बलिदान के लिए जानी जाती हैं. महादेवी वर्मा, सुभद्रा कुमारी चौहान आदि आधुनिक काल की स्त्रियां मेरे मन मस्तिषक पर छाई रहीं, परन्तु महादेवी वर्मा से भी पहले मेरे मन में मीरां के जीवन और रचना कर्म पर कार्य करने के लिए मुझे मीरां के व्यक्तित्व ने ही प्रेरित किया. मीरां अपने आप में अनूठी संत साधिका हैं, वह अपने गुणों और संघर्ष के कारण पूरे स्त्री जगत के लिए मिसाल हैं. इसलिए शोध के बाद मीरां और एक वेबसाइट शुरू करने का निर्णय भी लिया और यह प्रयास इस रूप में पाठकों के समक्ष प्रस्तुत है.
https://l.facebook.com/l.php?u=https%3A%2F%2Fdl.flipkart.com%2Fs%2F_bkgdaNNNN%3Ffbclid%3DIwAR15H-U3shzuZXc-llYAw2eeS7WMfqUZDw_yCDqKpsB6UXgnW9BQ0i2N4gQ&h=AT2v2ONXFAKRe9IiMRvAgGglg9U1gxMZAFomgUlAowaAOWmZMwthwdiYMAIeHbZvPmrShfCIaZUPlBqejU1F5z-NdxmfX3pExwunLYMJDZos2gJnXYIpjnjDqfN7IO1aqTxDL3tF7uVH3R9wo6Q&__tn__=-UK-R&c[0]=AT27dkr4ycgBSnhHifZO1xGDC4NdCOfJgl-9XC9s1NTfmKHMh3Bhoosa3YodE3U2s3LLfHEebF4nhscXQZCFGZ7CuH9iXhUZqtPYPRJXqkKxrtT8vC6noVTyK1LUHeynmItzusRAyJg_EJF2ytNJyBNPkhnTHrEVN9PP1l5GGUmHYeMt4sjnDvym4rsl3EJcahxwuHpS5S4x1uihGW8
Update Latest App From Play Store and App Store
Update Latest App From Play Store
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.fsia
Welcome Fashion Designer "Yashika Tuteja" for the Grand Finale of Mrs India 2021 from Gurugram, Visit her Profile: Yashika Tuteja Fashion Designer
Welcome Fashion Designer "Yashika Tuteja" for the Grand Finale from Gurugram, Visit her Profile: Yashika Tuteja Fashion Designer
Welcome Makeup Artist "Nanda Bhatia" from Udaipur, Rajasthan, You can Visit her Profile at: Nanda Bhatia Makeup Artist
Welcome to Makeup Artist "Nanda Bhatia" from Udaipur, Rajasthan, You can Visit her Profile at: Nanda Bhatia Makeup Artist