Registrations are open now for Miss & Mrs India 2024! Limited Entries! Register yourself now!

Represent

Madhya Pradesh


Name

Sitaram


Category

Healthcare


Profession

Supervisor Health Department MP Govt.


Education

ma Pol sc, ma economics, ma sociology


City

Sagar


State

Madhya Pradesh


Contact

Private


Email

Private


Status

Participation Completed

Photos

Videos

Work Profile

नाम:- सीताराम आठिया ( एस आर आठिया) पिता:-  स्व श्री पी एल आठिया प्राचार्य हा. से. पता:- माणिक पुरम कॉलोनी देवरी जिला सागर म प्र, मो नं,, 9425691597

शिक्षा:- तीन विषयो में स्नातकोत्तर समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र

मानद पीएचडी (DSW)

व्यवसाय:- स्वास्थ्य विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत।

संचालक:- जीवन ज्योति समाज कल्याण समिति  देवरी सागर

 जिलाध्यक्ष:- चडार चिड़ार आठिया आदर्श विकास समिति सागर 

(A)स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट और नवाचारी कार्य

1, कोरोना काल  लॉकडाउन में लोगो के घर घर जाकर निशुल्क प्राथमिक  उपचार, कोरोना सर्वे, मप्र के बाहर से आने वाले मरीजों को  क्वारेंटिन करना, 14 दिन बाद क्वारेनटाइन मुक्त करना।

 2, कोरोना पॉजिटिव मरीजों को घर घर जाकर दवाएं दी।  

 3, कोरोना जैसी भयावह बीमारी से लोगो को बचाने हेतु 25/01/ 2021  से देवरी मे प्रारंभ हुए कोविड टीकाकरण का सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे व्हाट्सएप के  50 ग्रुप , फेसबुक, टेलीग्राम, व्हाट्सएप स्टेट्स  के माध्यम से प्रचार प्रसार किया।

 4, बीएमओ द्वारा अधिकृत कोरोना वैक्सिनेशन की  विज्ञप्तियां बनाकर प्रेस को उपलब्ध कराई। 

5, स्वम के बनाए  20 से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप   जिनमे कोविड टीकाकरण सूचना केन्द्र, कोविड टीकाकरण सूचना केन्द्र 2, होम आइसोलेशन ग्रुप, अंतर विभागीय समन्वय ग्रुप, हरियाली महोत्सव देवरी, स्वास्थ्य ग्रुप मोकला, कृषि विकास किसान कल्याण ग्रुप, आशा बीसीएम ग्रुप, सीएचसी देवरी ग्रुप, आठिया समाज देवरी, मीडिया ग्रुप, देवरी शहरी क्षेत्र के अलावा पत्रकार, ऊर्जा विभाग, पंचायत सचिव व अन्य समाजों के 30 से अधिक  कुल 50 ग्रुपो जैसे ब्रेकिंग न्यूज देवरी, देवरी प्रशासन कोविड 19, विद्युत उपभोक्ता सेवा ग्रुप मे  प्रतिदिन करीब  बीस हजार लोगो तक प्रत्यक्ष एवम् साठ हजार लोगो तक अप्रत्यक्ष टीकाकरण की जानकारी पहुंचाई।  कोरोना काल के प्रारंभ से ही जब तक  टीकाकरण की सूचना पोस्ट नही करता तव तक मैं कभी सोया नही चाहे रात के 12 ही क्यों ना बज  गए हो।

6, शासन, संचालनालय, एनएचएम के आदेश व पीडीएफ फाइल् के आदेशों को चार चार घंटे तक लिखकर टेक्स्ट मेसेज  बनाकर सभी ग्रुप मे भेजे ताकि लोगो को पीडीएफ बिना डाउनलोड किए ही सूचना प्राप्त हो जाए। 

7, विगत एक वर्ष से कॉल  सेंटर की तरह कार्य किया जिसमे प्रतिदिन करीब 100 लोगो द्वारा कोरोना वैक्सिनेशन संबंधी पूछताछ की जिनका मैने समाधान किया।

8, मई 2021 में  पत्नी सहित कोरोना संक्रमित होने के कारण होम आइसोलेशन के दौरान भी निरंतर लोगो को वैक्सीनेशन की जानकारी उपलब्ध कराई। 

9, होम आइसोलेसन में भी मोकला सेक्टर का सुपरविजन , ऑनलाइन मॉनिटरिंग  करते रहे जिससे मोकला सेक्टर कोविड टीकाकरण मे ब्लॉक मे प्रथम स्थान पर आया।

10,  स्वम कोरोना पोजिटिव होने के दौरान 250 कोरोना संक्रमित मरीजों का मनोबल बढ़ाने, उनकी चिकित्सीय व अन्य समस्याओं के निदान हेतु होम आइसोलेशन ग्रुप बनाया तथा उनकी समस्याओं का निदान किया जिससे वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए।

11, मोकला सेक्टर मे वैक्सिनेशन का कवरेज बढ़ाने हेतु लोगो को पीले चावल से आमंत्रित कराया।

 12, चाय पान की दुकानों को लोक स्वास्थ्य सूचना केंद्र बनाकर उन्हे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवम् साहित्य उपलब्ध कराया।

13, कोविड वैक्सिनेशन कवरेज बढ़ाने हेतु मिशन महाअभियान, कोविद् वैक्सिनेशन आपके द्वार तथा कोविड वैक्सिनेशन पूर्ण सुनिश्चितता अभियान जैसे नवाचार लागू किए।  

14, द्वितीय डोज पश्चात  वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट हितग्राहियों के  मोबाइल पर भेजे। 

15, स्वम की पच्चीस हजार रूपए की राशि से आजीवन परिवार स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड पत्रिका प्रकाशित कर गर्भवती महिलाओं को निशुल्क वितरित की।  

16, स्वास्थ्य संबंधी समस्त योजनाओं की जानकारी का संकलन सम्पूर्ण स्वास्थ आपके द्वार पुस्तक में किया और

 कर्मचारियों को निशुल्क बांटी। 17,  एएनएम को स्वम के व्यय से टीकाकरण ड्यू लिस्ट  वितरित की। 

18, हेल्थ बैंकिंग योजना नवाचार द्वारा हितग्राहियों के विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाए।

19, जनकल्याणकारी योजनाओं का पोस्ट कार्ड तथा सीलो के माध्यम से प्रचार प्रसार किया।

20, हाई रिस्क गर्भवती व कुपोषित बच्चो को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार उपलब्ध कराकर स्वस्थ किया।

21, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को स्वम के वाहन से निशुल्क परिवहन द्वारा लाभान्वित कराना।

22, उपरोक्त कार्यों के लिए 26 जनवरी 2022 को मिशन डायरेक्टर मध्यप्रदेश (प्रियंका दास आईएएस) द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित  किया गया। 

23,  मान शिवराज सिंह जी चौहान मुख्यमंत्री मप्र द्वारा 2021 में कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

24, स्वास्थ्य एवम समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए 26 जून 2022 को राष्ट्र प्रेरणा अवार्ड से इंदौर मध्यप्रदेश के सांसद श्री शंकर ललवानी जी , पद्मश्री कनु भाई टेलर, डॉ राजीव पाल द्वारा सम्मानित किया गया।

 

(B) सामाजिक कार्य

1, 2006,- 2007 में सागर विश्वविद्यालय को केन्द्रीय दर्जा दिलाने हेतु पत्राचार, हस्ताक्षर अभियान चलाया।

2, सामाजिक बैठको के माध्यम से लोगो को अंध विश्वास के प्रति जागरूक कर  शिक्षित समाज का संदेश दिया।

3, मेधावी छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का प्रतिवर्ष आयोजन करना।

4, सामाजिक जागरण की पत्रिका चडार चिड़ार दर्पण का प्रकाशन।

5, मृत्युभोज निवारण मुहिम शुरू, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समस्त मंत्रियों, सांसद विधायको को 400 पत्र लिखे।

6, डॉ हरिसिंह गौर को भारतरत्न सम्मान दिलाने हेतु राष्ट्रीय मुहिम, मुहिम भारतरत्न डॉ हरिसिंह गौर प्रारंभ।

7, सागर - छिंदवाड़ा रेलमार्ग निर्माण प्रारंभ कराने हेतु अभियान चलाया।

8, मुहिम भारतरत्न डॉ हरी सिंह गौर पुस्तक लेखन।

9, स्वम के खेत, घर, स्कूल , आगनवाड़ी, पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रक्षारोपण करना।

भवदीय

एस आर आठिया

 

Business Details

 प्रोजेक्ट डिटेल्स के अनुसार समस्त कार्य संपन्न।

Voting
total number of vote count : 0
Social Media Profiles
Social Media Updates
News Coverage
Watch Full Video
Esteemed Celebrities
Super Hero Award 2024 Awardees
past Awardees
Important Information

Online Auditions and Grooming Sessions

3 Talent Rounds to Qualify for City Winners

Finale in August

Grand Finale in December