Kalpana Shrivastav

Kalpana Shrivastav

Dewas . Madhya Pradesh . India . joined October, 2022
connect your account manager call whatsapp
Describe Your Self

मैं कल्पना श्रीवास्तव देवास मे रहती हूं मैने समाज शास्त्र से MA किया और Msw तक शिक्षा प्राप्त कि इसके बाद सन 2004 से समाज सेवा का कार्य किया इस मे सुजलॉन फॉउंडेशम के साथ ग्रामीण विकास ओर महिला और बाल विकास का कार्य किया इसके बाद मेरा जॉब बैंक ऑफ इंडिया के Rseti मे लग गया जिस मे  6 सालों तक काम करते हुए लगा कि कब नोकरी करुँगी मुछे नॉकरी देने वाला बनना है तब मैंने अपना एक ngo बनाया और  महिलाओं के स ट्रेंनिंग देकर उन्हे रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया गया देवास जिले की 1500 महिलाओं को स्वरोजगार स्थापना की ट्रेंनिंग दिलाई गई आज हमारी संस्था द्वारा एक मसाला यूनिट तैयार की है जिस मे 10 महिलाओं को रोजगार दिया है ये मसाले mp के 25 जेल मे खादी ग्रामोडायोग के माद्यम से सप्लाई किये जाते है इसके अलावा santha के पशु आहर का पलांट भी अभी डाला है जो समूह की महिलाओं द के द्वारा संचालित हैसन्स हममरा उद्देश्य समाज मे बेरोजगारी को कामकरना

VIEW DETAILS
  • City : Dewas
  • State : Madhya Pradesh
  • Email ID : kalpanashrivastava17@yahoo.com
  • Profession : Director
  • Education : MSW
  • category :
work Profile

मैं कल्पना श्रीवास्तव देवास मे रहती हूं मैने समाज शास्त्र से MA किया और Msw तक शिक्षा प्राप्त कि इसके बाद सन 2004 से समाज सेवा का कार्य किया इस मे सुजलॉन फॉउंडेशम के साथ ग्रामीण विकास ओर महिला और बाल विकास का कार्य किया इसके बाद मेरा जॉब बैंक ऑफ इंडिया के Rseti मे लग गया जिस मे  6 सालों तक काम करते हुए लगा कि कब नोकरी करुँगी मुछे नॉकरी देने वाला बनना है तब मैंने अपना एक ngo बनाया और  महिलाओं के स ट्रेंनिंग देकर उन्हे रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया गया देवास जिले की 1500 महिलाओं को स्वरोजगार स्थापना की ट्रेंनिंग दिलाई गई आज हमारी संस्था द्वारा एक मसाला यूनिट तैयार की है जिस मे 10 महिलाओं को रोजगार दिया है ये मसाले mp के 25 जेल मे खादी ग्रामोडायोग के माद्यम से सप्लाई किये जाते है इसके अलावा santha के पशु आहर का पलांट भी अभी डाला है जो समूह की महिलाओं द के द्वारा संचालित हैसन्स हममरा उद्देश्य समाज मे बेरोजगारी को कामकरना

videos
Business Details

Kalpana Shrivastava 27-Oct: समाज सेवा मैने अपने पिता से सीखा समाज के संवेदनशील मुद्दे पर खुलकर बात करना उनसे सीखा में msw की छात्रा रही ही तो हमेशा समाज के लिए कुछ करना है ये दिमाग  में रहता था अपने लिए तो सभी जीते है मगर जो और के लिए कुछ करता है वही इंसान है Msw के दौरान फील्ड वर्क मे जब गांव का दौरा किया तो पाया कि गाँव की हालात बहुत खराब है और विशेषकर महिलाओं की एक आदिवासी परिवार के साथ मुलाकात हुईं जो कि बेहद गरीब था वहाँ 12 से 15 साल की 3 लडकिया थी जो मजदूरी करके अपने माता पिता का हाथ बटाती थी घर चलाने के लिये वही एक गंदा कपड़ा टाँग रखा था जो कि मासिक धर्म के दौरान उपयोग किया हुआ था तब मैंने उनसे पूछा येयहाँ  नही रखना था धूप में रखे तब उन में से एक लड़की ने कहा मैडम हम लोग बहुत गरीब है हर महीने नया कपड़ा मासिक धर्म मे नही ले सकते इसलिए एक ही कपडे मे राख को रखकर तीनो बहने बारी बारी से उपयोग कर लेती है ये सुनकर मे स्तब्ध रह गई और सोचा समाज मे ऐसे लोगो के लिए कुछ करना है तब से आज तक 19 साल हो गए समाज के लिये कुछ आंच करने का प्रयास कर रही हु

मैने समाजसेवा का काम 2005 से शुरू किया जिसमें मैने परिवार परामश मे काउंसिल की जिसमे स्वधार गढ़ घरेलू हिंसा से पीड़ित मिहिलाये व लडकिया आती थी उनके काउंसिल करके न्याय दिलाने का काम किया
 मैने समाजसेवा का काम 2005 से शुरू किया जिसमें मैने परिवार परामश मे काउंसिल की जिसमे स्वधार गढ़ घरेलू हिंसा से पीड़ित मिहिलाये व लडकिया आती थी उनके काउंसिल करके न्याय दिलाने का काम किया 2008  से2009 तक मप्र एडस बोर्ड़ के साथ मिलकर फीमेल सेक्सवर्कर को समाज के साथ जोड़ने का प्रयास किया उन्हें स्वरोजगार का प्रशिक्षण प्रदान कर व उन्हें स्वरोजगार करने के लिये किराना ओर पूजा सामग्री की दुकान लगवाकर दी है करीब 5 महिलाओं कोबैंक से मुद्रा योजना मे लोन दिलाकर स्वरोजगार शुरू करवाया 2009 से 2015 तक सुजलॉन विंड एनजी के csr के साथ जुड़कर देवास शहर के 5 गाँव को गोद लिया तथा वहाँ की समस्या को जानकर गांव के विकास के लिए काम किया इस के अंतर्गत गांव मे जो महिलाएं कभी स्कूल नही गई थी उन्हें तारा अक्षर प्रोग्राम के द्वारा लैपटॉप से पढ़ाया गया देवास के 5 गांव मे करीब 990 महिलाओं को 6 महीने लैपटॉप से पढकर साइन करना किताब पढ़ना लिखना ओर लैपटॉप चलना सिखाया आज वो सभी महिलाएं बहुत खुश है और सारे काम करती है पेपर पड़ती है इस के साथ ही गांव की प्रग्नेंट महिला ओ का फ्री anc pnc चैक उप करवा कर दवाइयों दिलवायी किशोर बालिकाओं तथा महिलाओं जो मासिकधर्म के दौरान कॉपडा उपयोग करती थि उन्हें पर्सनल हाइजिन का महत्व बताकर फ्री सैनेट्री पैड दिए गए आज सारे गांव की महिला ये व लड़कियों सभी पैड का उपयोग करती है इसके साथ ही 5 गांव मे200 स्वसहायता समूह का निर्माण करवाया गया और स्वसहायता समूह के साथ मिलकर मिहिलाओ को एक लैदर यूनिट डलवाकर दी जिससे वो महिलाओं अपना बनाया प्रोडेक्ट भेजकर अच्छी आमदनी कर रही है 5 गांव मे करीब 200 shg का निर्माण किया गया है जो कि स्कूल मे खाना बनाना व ग्राम पंचायत में bc म काम और भी ग्रामीण विकास से जुडे काम समूह के माद्यम से किये जा रहे है इसके साथ है एडुकेशन समाजिक मुद्दे महिला व बल विकास ससुअल हर्षमेंट  जैसे सवेदनशील मुद्दे पर काम किया2015 से बैंक ऑफ इंडिया के csr प्रोग्राम में ग्रमीण गरीब परिवार के लोगो को फ्री स्किल डेवलपमेंट ट्रेंनिंग देकर 800 बेरोजगार युवा और महिलाओं को अलग अलग तरह की सरकारी योजनाओं के माध्यम से रोजगार स्थापित करवाने मैं मदद की 2021 मे  मैने सोचा जैल एक ऐसी जगह है जहाँ महिला बन्दी की तरफ कोई ध्यान नही देता जब वो जेल से रिहा होकर जाती है तो कोई सपोर्ट नही मिलता ओर पैसे की कमी के कारण वो गलत रास्ते चली जति है तब उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से देवास जिला जेल मे 25 महिला बेंदी को पद
[7:28 PM, 11/3/2022] Kalpana Shrivastava 27-Oct: मैने समाजसेवा का काम 2005 से शुरू किया जिसमें मैने परिवार परामश मे काउंसिल की जिसमे स्वधार गढ़ घरेलू हिंसा से पीड़ित मिहिलाये व लडकिया आती थी उनके काउंसिल करके न्याय दिलाने का काम किया 2008  से2009 तक मप्र एडस बोर्ड़ के साथ मिलकर फीमेल सेक्सवर्कर को समाज के साथ जोड़ने का प्रयास किया उन्हें स्वरोजगार का प्रशिक्षण प्रदान कर व उन्हें स्वरोजगार करने के लिये किराना ओर पूजा सामग्री की दुकान लगवाकर दी है करीब 5 महिलाओं कोबैंक से मुद्रा योजना मे लोन दिलाकर स्वरोजगार शुरू करवाया 2009 से 2015 तक सुजलॉन विंड एनजी के csr के साथ जुड़कर देवास शहर के 5 गाँव को गोद लिया तथा वहाँ की समस्या को जानकर गांव के विकास के लिए काम किया इस के अंतर्गत गांव मे जो महिलाएं कभी स्कूल नही गई थी उन्हें तारा अक्षर प्रोग्राम के द्वारा लैपटॉप से पढ़ाया गया देवास के 5 गांव मे करीब 990 महिलाओं को 6 महीने लैपटॉप से पढकर साइन करना किताब पढ़ना लिखना ओर लैपटॉप चलना सिखाया आज वो सभी महिलाएं बहुत खुश है और सारे काम करती है पेपर पड़ती है इस के साथ ही गांव की प्रग्नेंट महिला ओ का फ्री anc pnc चैक उप करवा कर दवाइयों दिलवायी किशोर बालिकाओं तथा महिलाओं जो मासिकधर्म के दौरान कॉपडा उपयोग करती थि उन्हें पर्सनल हाइजिन का महत्व बताकर फ्री सैनेट्री पैड दिए गए आज सारे गांव की महिला ये व लड़कियों सभी पैड का उपयोग करती है इसके साथ ही 5 गांव मे200 स्वसहायता समूह का निर्माण करवाया गया और स्वसहायता समूह के साथ मिलकर मिहिलाओ को एक लैदर यूनिट डलवाकर दी जिससे वो महिलाओं अपना बनाया प्रोडेक्ट भेजकर अच्छी आमदनी कर रही है 5 गांव मे करीब 200 shg का निर्माण किया गया है जो कि स्कूल मे खाना बनाना व ग्राम पंचायत में bc म काम और भी ग्रामीण विकास से जुडे काम समूह के माद्यम से किये जा रहे है इसके साथ है एडुकेशन समाजिक मुद्दे महिला व बल विकास ससुअल हर्षमेंट  जैसे सवेदनशील मुद्दे पर काम किया2015 से बैंक ऑफ इंडिया के csr प्रोग्राम में ग्रमीण गरीब परिवार के लोगो को फ्री स्किल डेवलपमेंट ट्रेंनिंग देकर 800 बेरोजगार युवा और महिलाओं को अलग अलग तरह की सरकारी योजनाओं के माध्यम से रोजगार स्थापित करवाने मैं मदद की 2021 मे  मैने सोचा जैल एक ऐसी जगह है जहाँ महिला बन्दी की तरफ कोई ध्यान नही देता जब वो जेल से रिहा होकर जाती है तो कोई सपोर्ट नही मिलता ओर पैसे की कमी के कारण वो गलत रास्ते चली जति है तब उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से देवास जिला जेल मे 25 महिला बेंदी को पापड बड़ी हाथ से बने मसाले का 10 दिन का प्रशिक्षण दिया और उन्हे वही जॉब वर्क भी दिया जिससे वो बहुत खुश है सभी ण
[7:28 PM, 11/3/2022] Kalpana Shrivastava 27-Oct: मैने समाजसेवा का काम 2005 से शुरू किया जिसमें मैने परिवार परामश मे काउंसिल की जिसमे स्वधार गढ़ घरेलू हिंसा से पीड़ित मिहिलाये व लडकिया आती थी उनके काउंसिल करके न्याय दिलाने का काम किया 2008  से2009 तक मप्र एडस बोर्ड़ के साथ मिलकर फीमेल सेक्सवर्कर को समाज के साथ जोड़ने का प्रयास किया उन्हें स्वरोजगार का प्रशिक्षण प्रदान कर व उन्हें स्वरोजगार करने के लिये किराना ओर पूजा सामग्री की दुकान लगवाकर दी है करीब 5 महिलाओं कोबैंक से मुद्रा योजना मे लोन दिलाकर स्वरोजगार शुरू करवाया 2009 से 2015 तक सुजलॉन विंड एनजी के csr के साथ जुड़कर देवास शहर के 5 गाँव को गोद लिया तथा वहाँ की समस्या को जानकर गांव के विकास के लिए काम किया इस के अंतर्गत गांव मे जो महिलाएं कभी स्कूल नही गई थी .

Project Details
Achievements

 एक पहल.. महिला सशक्तिकरण की ओर......

 
यशस्वी फाउंडेशन विगत 4 वर्षों से शिक्षा, स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु, व्यवसाय प्रशिक्षण स्वास्थ्य, एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अनवरत कार्य करती चली आ रही है इसी क्रम में महिलाओं को सशक्तिकरण और उन्हें आर्थिक प्रयोजन से जोड़ने हेतु मसाला उद्योग में प्रविष्ट किया है जिसका उद्देश्य ग्रामीण अंचल की महिलाओं कार्य देना इसके साथ ही पारंपरिक मसालो की संस्कृति को बढ़ावा देना है हाथ से कूटना, पीसना एवं इसके साथ मशीनों का उपयोग कर मसालो का निर्माण करना. हमारे उत्पाद
 
> मिर्ची
 
धनिया
 
> हल्दी
 
चिली फ्लेक्स


  • Kalpana Shrivastav
posts
notifications